पंचकूला ( ):- सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट रजि ट्राईसिटी द्वारा इस बार 4 मई को सर्व सांझा सिद्ध जोगी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ट्रस्ट के चेयरमैन विक्रांत शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पंचकूला सेक्टर 26 अबकी बार घग्घर पार नया पुल तैयार वहां सजेगा सिद्ध जोगी दा दरबार,और हिमाचलीयो की पहचान हिमाचली धाम का भी है पूरा इंतजाम।
ओर इस कार्यक्रम के प्रमुख संचालक व मुख्यातिथि सिद्ध जोगी बाबा बालकनाथ पौणाहारी जी खुद होगें।
ट्रस्ट के अशोक प्रधान व नरेश शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम कम्युनिटी सेंटर पार्क सेक्टर 26 में आयोजित होगा।ओर हिमाचली भजन गायक सौरभ शर्मा व संजीव कुमार ज्वाला जी वाले सिद्ध जोगी दा गूणगान करेंगें। देशराज ओर ऊमेश शर्मा ने कहा कि इस सर्व सांझी हिमाचली धाम में हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर नादौन से विशेष बोटी (कुक) टीम पीतल की देगों (बर्तनों) में आधा दर्जन
व्यंजनों को तैयार करेगी। मीडिया सलाहकार राजेश मलकानिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष रूप से हिमाचली समुदाय के अलावा बाबा जी का हर श्रद्धालु गण सभी आंमत्रित रहेगें।
बाबा जी के दरबार में राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं के श्रद्धालु भी उपस्थित होगें। इस उत्सव में शहर के अलावा मुबारक पुर, डेराबसी, पंजाब कालोनी, रामगढ़, जीरकपुर , बरवाला, रायपुर रानी , मोरनी, पिंजौर , कालका, चंडीगढ़ व आसपास से हिमाचली प्रवासी तथा बाबा जी के श्रद्धालु तो बाबा जी की चौंकी में आकर माथा टेककर अपनी अपनी हाजरी लगायेगें।।
पंचकूला में अबकी बार घग्घर पार सजेगा सर्व सांझा सिद्ध जोगी का दरबार ओर होगी विशाल हिमाचली धाम
