उनकी जमीन पर कब्ज़ा किए जाने का है मामला
खरड़:–गांव खरड़ के अधीन आते गांव खानपुर की एक बजुर्ग महिला अमृतपाल कौर ने रोहित गुप्ता निवासी सेक्टर-33ए, चंडीगढ़ (2) कृष्ण गोपाल (3) तेजपाल गुप्ता (4) प्रोपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह सबरवाल आदि के खिलाफ उनकी जमीन को धक्के से कब्जाने और इनसे अपनी जान को खतरा बताया है। गांव के जिम्मेदार लोग सरपंच, नंबरदार और गांववासी उनके साथ खड़े हैं।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमृतपाल कौर ने बताया कि वर्ष 1972 उनके स्वर्गीय पति करनैल सिंह ने यहां गांव खानपुर तहसील खरड़.,में पौने दो किले जमीन पर घी फैक्ट्री शुरू की थी। वर्ष 1978 में उन्होंने यह फैक्ट्री 02 साल के लिए राजकुमार गुप्ता व अन्य को लीज पर दे दीं। 1980 पर लीज खत्म होने के बाद उन्होंने न तो रेंट दिया और जमीन वापिस की। करनैल सिंह ने जमीन वापिस पाने के लिए राजकुमार गुप्ता व अन्य पर रोपड़ कोर्ट में याचिका दायर की। तब उन्होंने किराया दे दिया और कोर्ट में वादा किया की रेंट तय समय पर देते रहेंगे। लेकिन कुछ समय बाद फिर रेंट देना बंद कर दिया। राजकुमार व अन्य ने रणबीर केमिकल के शेयर फर्जी कागजात तैयार कर और हस्ताक्षर कर अपने नाम कर लिए। इसी दौरान उनके पति करनैल सिंह की मौत हो गई। तब गांव के लोगों ने इनका साथ देते हुए, राजकुमार गुप्ता व अन्य द्वारा झूठे कागजात तैयार करने व अकेली विधवा औरत की जमीन हथियाने के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।