जजपा व आसपा के संयुक्त प्रत्याशी सुशील गर्ग नरवाना ने तेज किया जनसंपर्क अभियान

 

पंचकूला

पंचकूला में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जेजेपी व आसपा के संयुक्त प्रत्याशी सुशील गर्ग नरवाना और जजपा जिला अध्यक्ष ओ.पी. सिहाग ने यवनिका पार्क में आज सुबह जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख मुद्दों को जनता के बीच रखा और उनसे चुनाव में समर्थन की अपील की।

एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना ने पार्क में मौजूद लोगों से मुलाकात की और स्थानीय समस्याओं जैसे बुनियादी सुविधाओं की कमी, यातायात व्यवस्था की दुर्दशा, कानून व पुलिस पेट्रोलिंग की कमी और चोरी डकैती की घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने पर नाकाम है। इस संबंध में पंचकूला वासियों से चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि उन्हें जनता का समर्थन मिला, तो वह इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का काम करेंगे। पंचकूला की जनता को भय मुक्त व कानून का राज स्थापित किया जाएगा। एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना ने पंचकूला के विकास के लिए ठोस योजनाओं का वादा किया और जनता से चुनाव में उनके पक्ष में वोट देने की अपील की।
जनसंपर्क अभियान में जिला अध्यक्ष श्री ओपी सिहाग ने कहा कि भाजपा के राज में लोग आतंक के साये में जी रहे हैं लुटेरे बेखौफ हैं। घर में घुसकर स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे यह पता चलता है कि पुलिस प्रशासन चादर तान के सोया हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन तथा हरियाणा सरकार से आग्रह किया कि प्रदेश के लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share