वाहेगुरु जी का खालसा. वाहेगुरु जी की फतेह

Chandigarh

गुरुद्वारा नानकसर साहब सेक्टर 28 मे माता गुजरी जी व साहिबजादे समूह शहीदो की याद मे दे ब्रेड पकोड़ियों का लंगर लगया गया। लंगर की शुरुआत नानकसर गुरुद्वारा साहब से बाबा गुरदेव सिंह जी ने की। लंगर श्री गुरु रामदास सेवक जत्था सेक्टर 28 व समूह साध संगत चंडीगढ़ वालो की मदद से लगया गया। इस लंगर मे प्रधान मनजीत सिंह श्री गुरु रामदास सेवक जत्था, कृपाल सिंह खालसा ट्रैफिक कंट्रोल जत्था चंडीगढ़, हरदीप सिंह बूटरेला, बलजीत सिंह, रणजीत सिंह, दलजीत सिंह, सतनाम सिंह ने पूरे तन, मन व धन से सेवा की। बाबा गुरदेव सिंह ने कहा कि जो कौम अपने शहीदों को और उनकी शहादत को भूल जाती है, वह कौम कभी भी तरक्की नहीं कर सकती। हमें हमेशा अपने धर्म के और अपनी कौम के रक्षकों को याद रखना चाहिए।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share