आनन्द संगीत बहारें लाइव शो सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

  • सब कुछ सीखा हमने,ना सीखी होशियारी
  • “कोरा कागज़ था ये मन मेरा, लिख लिया नाम इस पे तेरा”

चंडीगढ़ ( )आनन्द संगीत माला सांस्कृतिक एवं वेलफेयर ट्रस्ट अम्बाला द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम
” आनन्द संगीत बहारें”
मुख्य टैगोर थिएटर, चंडीगढ़ में आज शाम 4 बजे अयोजित किया गया इस अवसर आनन्द संगीत माला बहारें शो के निर्देशक शिव आनन्द ग़ज़लकार ने बताया कि इस कार्यक्रम में आनन्द-शैरी म्यूजिकल बैंड की धुन पर उत्तर भारत के 60 प्रसिद्ध गायक अपनी ग़ज़लें, फिल्मी गाने, एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस एस.एस. प्रसाद एवं श्रीमती रंजू प्रसाद, विशिष्ट अतिथि श्री विक्रांत सेठ अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी, परमजीत सिंह बत्रा एवं डॉ. सुधांशु के साथ उपस्थित रहे

इस अवसर पर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस एस.एस. प्रसाद एवं श्रीमती रंजू प्रसाद,ने मिलकर मनमोहक गाने गा कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया इसके साथ विभिन्न गायककारों द्वारा रिमझिम के गीत सावन गाए,
इशारों इशारों पे दिल लेने वाले, किसी राह पर किसी मोड़ पर,मेहबूब मेरे – मेहबूब मेरे,कभी तेरा दामन ना छोड़ेंगे हम,बहारों फुल बरसाओ,
,तेरे मेरे मिलन की ये रैना,
कोरा कागज था मन मेरा
एक प्यार का नगमा है,
सब कुछ सीखा हमने,ना सीखी होशियारी, इत्यादि गाने गाये जिसमे गायकों मे
शिव आनंद और पूनम शर्मा,
संजय शर्मा और अनुराधा,
अमनदीप और कवलीन कौर,
एमएल आहूजा और जसप्रीत,
सत्य भूषण और नैन्सी,
दीपक कौशिक और पूजा अरोड़ा, डॉ सुधांशु और यशी
रंजू प्रसाद,मीरा (एकल)
राजेश कंवर, हरप्रीत सिंह रतन (एकल),कर्नल बीके शर्मा और पूनम शर्मा, डॉ. शशिकांत और सना कोहली,
कंचन भल्ला और कवीश कुमार, शिव आनंद और मोना पाहवा,डॉ. बंसल और सोनिया पांचाल,पी. एस. बत्रा (एकल),
जगत सैनी और डॉ. अनामिका
राज खोसला (एकल), लिली गुप्ता (एकल), हरजिंदर कांग, रंजीत गिल,सना कोहली,
मीनाक्षी और भोला राम,
रॉकी सलारिया (एकल),
नरेश सैनी और सोनिया पांचाल, वीरेश बजाज और अनु बजाज, ईश्वर (एकल),
डॉ. आरती बेदी और शिव आनंद, आदर्श और ज्योति,
पूनम शर्मा (एकल),
जेके भारद्वाज और अनुराधा,
डॉ. आर. पी. बंसल (एकल),
अनिल वेदी और एमपी सिंह, और रंजीत गिल और अरुण ,
विजय थापर और निर्मला
अरुण थापर अपने संगीत गाने की प्रस्तुति दी

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share