ए. आर. मेलोडीज शाइनिंग स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा टैगोर थिएटर के मिनी ऑडिटोरियम में शानदार सुरमई संगीत का आयोजन

ए. आर. मेलोडीज शाइनिंग स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा टैगोर थिएटर के मिनी ऑडिटोरियम में शानदार सुरमई संगीत का आयोजन किया गया। बलविंदर लूथरा, आशा लूथरा तथा राहुल सोनी दीपांशु सोनी के सहयोग से आयोजित इस शाम में लोगों ने अपनी पुर कशिश अंदाज से गीत गाकर समा बांध दिया। काबिलेजिक्र है कि यह इनका पहला कार्यक्रम था जो इन्होने करवाया। इसमे मुख्य अतिथि डॉ राजू धीर, स्पेशल गेस्ट शेखर चंद्र व ट्राइसिटी के मशहूर संगीतकार डॉ अरुणकांत थे। जबकि शो के कोऑर्डिनेटर के रूप मे आर. सी. दास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का आगाज परंपरा के अनुसार सरस्वती पूजन के साथ हुआ बाद मे (दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे) किशोर कुमार के गाये गीत को आशु श्रीवास्तव ने किया बेहद सधे अंदाज और सुर ताल के साथ इस गाने को गाकर लोगों के दिल में जगह बना ली। इसके बाद एक के बाद एक सिंगर ने आकर शाम को सुरमई बना दिया कुछ एकल थे तो कुछ डुएट भी थे, लोगों को कुछ गानों ने तो झूमने,नाचने पर मजबूर कर दिया।आयोजक बलविंदर लूथरा ने “ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा” गाना सुना कर माहौल में गर्म जोशी पैदा कर दी जबकि उनकी पत्नी और आयोजक आशा लूथरा ने “जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे” गाया कार्यक्रम के अंत में साउंड इंजीनियर रामपाल खेर ने अभी एक मनमोहक गीत सुनाया। कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों ने मुक्त कंठ से आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि भविष्य में भी हो इस तरह का कार्यक्रम लेकर आए जो अपने शौंक पूरे करने के साथ-साथ जिंदगी को जिंदा दिली से जीने का संदेश भी दे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share