ओल्ड सनावरियन सोसाइटी के पहले मैच में मेयो कॉलेज ने सनावर पर 5 विकेट से जीत दर्ज की

  • दूसरे मैच में भी जीता मेयो कॉलेज
  • डोस्को को 4 विकेट्स से हराया
  • उदय तोटुका और संजय जोशी रहे प्लेयर ऑफ द मैच

चंडीगढ़:–ओल्ड सनावरियन सोसाइटी (लॉरेंस स्कूल, सनावर के पूर्व छात्र) आज 20 सितंबर 2025 को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के आईपीएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में हुए दोनों मुकाबलों में मेयो कॉलेज ने शानदार जीत हासिल की। मेयो कॉलेज ने अपनी विपक्षी टीम लॉरेंस स्कूल- सनावर और डोस्को को क्रमशः 5 और 4 विकेट्स से मात दी।

ओल्ड सनावरियन सोसाइटी के एलुमनी T20 त्रिकोणीय चंडीगढ़ 2025 टूर्नामेंट में आज पहला मुकाबला लॉरेंस स्कूल- सनावर और मेयो कॉलेज के बीच खेला गया। मेयो कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले बोलिंग का फैसला किया। लॉरेंस स्कूल- सनावर ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 रन बनाए। ईश्वर ढिल्लों 38 बॉल पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। कैप्टन नवजोत सिंह ने 15 गेंद पर 23 रन और गुरजोत थिंड़ ने 25 गेंद पर 17 रन बनाकर टीम के स्कोर को 156 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। वहीं मेयो कॉलेज के बॉलर उदय तोटुका ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए, तो रमन चाहर ने 11 रन देकर 1 और संजय जोशी ने 20 रन देकर 1 विकेट लिया। लॉरेंस स्कूल-सनावर के 156 रन के जवाब में बैटिंग करने उतरी मेयो कॉलेज की टीम ने 1 ओवर 4 गेंद शेष रहते 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाकर टारगेट प्राप्त करते हुए जीत हासिल की। मेयो कॉलेज के बैटर उदय तोटुका ने 24 बॉल पर 50 रन बनाए और वो नाबाद रहे। स्पर्श कोठारी ने 15 गेंद पर 33 रन और संजय जोशी ने 18 गेंद पर 20 रन बनाए। लॉरेंस स्कूल-
सनावर के बॉलर रेहान वर्मा ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए। सुल्तान सिंह सांघा ने 14 रन देकर 1 विकेट हासिल की। तो गुनतास सिंह गिल ने 35 रन देकर 1 विकेट लिया।
उदय तोटुका को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इसी प्रकार पी सी ए मोहाली में ही डोस्को और मेयो कॉलेज के मध्य खेले गए अन्य मुकाबले में भी मेयो कॉलेज ने शानदार जीत हासिल की।

मेयो कॉलेज और डोस्को के मध्य खेले गए मैच में डोस्को ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट्स खोकर 149 रन बनाए। वहीं मेयो कॉलेज ने 2.1 गेंद शेष रहते 17.5 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। मेयो कॉलेज ने डोस्को पर 4 विकेट्स से जीत दर्ज की।
संजय जोशी को मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share