Chandigarh
76वां गणतंत्र दिवस तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी द्वारा तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल में आज मनाया गया हमारे मुख्य मेहमान डॉक्टर ईश्वर नाथ उनके साथ स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती दर्शना देवी ,स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर सरबजीत कौर भी थे, इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने ड्राइंग कंपटीशन मे हिस्सा लिया, सब बच्चों ने एक से एक बढ़कर चित्र बनाये, जिन बच्चों ने अच्छा किया था उन बच्चों को पहला दूसरा और तीसरा तीसरा स्थान दिया गया, बच्चों को ट्रॉफी दी गई जिसे पा कर बच्चे बहुत खुश हुए, इन सारे कार्यक्रम में स्कूल का सारा स्टाफ स्कूल की कोऑर्डिनेटर मंजू अनेजा, मीना कुमारी,शोभा शर्मा, सरोज कुमारी, प्रेम कुमारी और खुशी। इन सब लोगों ने बच्चों को अच्छी तैयारी करवा कर बच्चों का हौसला बढ़ाया l इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर सरबजीत कौर ने बच्चों को अपने इर्द गिर्द की सफाई के बारे में बताया और सफाई का महत्व बताया l इस मौके पर प्रिंसिपल दर्शन देवी ने बच्चों को रिफ्रेशमेंटऔर स्टेशनरी बांटीं ।आज का हमारा बच्चों के साथ मुख्य लक्ष्य था, अपने इर्द-गिर्द की सफाई कैसे रखें और खुद कैसे साफ रहे l गणतंत्र दिवस के मौके पर डायरेक्ट डॉक्टर सरबजीत कौर ने बच्चों को बताया कि कैसे हमारे शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानियां देकर इस भारत को आजाद करवाया था और आज के दिन ही हमारा संविधान लागू हुआ था जिसमें की सब लोगों को कानून के बारे में पता चल सके l