पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त पर 18 फीसदी जीएसटी को घटा कर 5 फ़ीसदी करना चाहिए : जेएस नेयोल, राष्ट्रीय अध्यक्ष


ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन की 25वीं वार्षिक आम सभा आयोजित

चार लाख करोड़ सालाना के कार बाजार का कारोबार पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार 

चण्डीगढ़ : ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन (एआईसीडीए) की आज यहां संपन्न हुई 25वीं वार्षिक आम सभा में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नेयोल ने कहा कि कार बाजार एवं डीलर्स का कारोबार देश भर में चार लाख करोड़ सालाना का है व इस कारोबार से लाखों लोगों के परिवार अपनी रोजी-रोटी कमा खा रहे हैं परन्तु फिर भी ये कारोबार पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार है। जेएस नेयोल, जो मजदूरों कामगारों की संस्था इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा तत्पश्चात एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए पत्रकारों के समक्ष देश भर में कार बाज़ार के कारोबारियों के समक्ष दरपेश चुनौतियों व समस्याओं बारे में चर्चा की।

जेएस नेयोल ने कहा कि पुरानी गाड़ियों की खरीद फरोख्त पर सरकार ने 18 फीसदी जीएसटी में कोई बदलाव नहीं किया है जोकि अन्यायपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि इसे 5 फ़ीसदी करना चाहिए जिससे कार बाज़ार के कारोबारियों को अपना काम करने में काफी सहूलत मिल सकेगी। जेएस नेयोल ने थर्ड पार्टी पेमेंट करने पर खाता सील कर दिए जाने के प्रावधान को भी निरस्त करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कार बाजार के कारोबारियों से भी जल्द जीएसटी नंबर लेने की अपील की ताकि उनका कारोबार सुगम हो सके। जेएस नेयोल ने चण्डीगढ़ के कार बाजार से जुड़े कारोबारियों के लिए सही जगह दिलाने की मांग का समर्थन करते हुए उनकी आवाज उचित मंच पर उठाने का आश्वासन दिया।

एसोसिएशन के स्थानीय अध्यक्ष ज्ञानेश्वर जैन शैंकी ने इस अवसर पर यहां चण्डीगढ़ के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, हिमाचल से आए हुए कार डीलरों का स्वागत करते हुए उन्हें जीएसटी नंबर अवश्य लेने की अपील की, ताकि उन्हें कारोबार करने में सहूलत हो, तथा सरकार को भी इस कारोबार की दिक्कतें दूर करने में आसानी हो सके।

इस अवसर पर चण्डीगढ़ कार डीलर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंद्र सिंह व करनबीर सिंह (टीका), उपाध्यक्ष तजिंदर सिंह व हरेंद्र सिंह, महासचिव गुरजीत सिंह एवं सहसचिव सन्नी सिंह, खरड से उपाध्यक्ष रवि मल्होत्रा तथा सोलन से उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share