धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी की असीम कृपा से कीर्तन के धनी, सच्च खंड वासी बाबा दर्शन सिंह वार्षिक भोग समारोह व सालाना बरसी.
तिथियाँ: 30, 31 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर 2025
दिन: वीरवार, शुक्रवार एवं शनिवार
स्थान: गुरुद्वारा धना-भगत साहिब, गाँव रूड़का
(बाबा लाल सिंह जी वेलफेयर कमेटी एवं बाबा लाल सिंह जी एजुकेशनल ट्रस्ट (रजि.),
सेक्टर 66/बी, आई.टी.आई., मोहाली के सहयोग से आयोजित)
कार्यक्रम ब्यौरा:
वीरवार, 30 अक्टूबर 2025
श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ — प्रातः 10:00 बजे
शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025
मध्य श्री अखंड पाठ साहिब प्रातः 9:00 बजे,
शनिवार, 1 नवम्बर 2025
भोग श्री अखंड पाठ साहिब — प्रातः 9:00 बजे
आरती एवं कीर्तन आरंभ — प्रातः 9:30 बजे
संत समाज का समागम — प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक
(गुरु का लंगर पूरे दिन चलता रहेगा)
गुरुद्वारा धना-भगत साहिब तथा समस्त संगत की ओर से सभी को सादर निमंत्रण।
सेवादार: भाई हरदीप सिंह, बीबी बीना गुरसिमरन कौर व अमरजीत सिंह
संपर्क: 99148-20145, 98785-60255
नोट: इस पवित्र आयोजन में सभी संगत भाई, बहन और बच्चों को सादर आमंत्रित किया जाता है।
