आपका वोट बहुमूल्य , सोचें समझें फिर चुनें -प्रेम गर्ग

 

एक ओर शिक्षा, सेहत व बिजली पानी की उत्तम सुविधाएं मुहैया कराने वाले व दूसरी ओर पर्ची , खर्ची से शोषण करने वाले
इस बार मौका आपके हाथ है क्योंकि हरियाणा की राजनीति में आम आदमी की पैठ के साथ आने वाली सरकार में आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है इसलिए पंचकूला वीडियो से अनुरोध है कि हरियाणा के विकास वह हरियाणा को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लें ।
साफ सुथरी ईमानदार छवि वाले प्रेम गर्ग पंचकूला के हर कोने में पहुंचकर लोगों को सच्चाई बयां कर रहे हैं वह शराब वह नोटों के लालच से ऊपर उठकर मूलभूत सुविधाओं व विकास की पर्यायवाची आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोटो की मांग कर रहे हैं, रविवार को उन्होंने सेक्टर 25 ,निरंकारी भवन सेक्टर 9, सेक्टर 12, सेक्टर 17 ,राजीव कॉलोनी बुधनपुर ,चौकी में डोर टू डोर या फिर मीटिंग के जरिये चुनाव प्रचार किया ।

गौरतलब है कि प्रेम गर्ग जहां भी जाते हैं लोगों की समस्याएं सुनकर समझकर उन्हें प्राथमिकता से सुलझाने के प्रयास का वायदा भी करते हैं , और जिस तरह उनकी सभाओं में लोगों की गिनती बढ़ने लगी है उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस बार पंचकूला उन्हें अपनी सेवा का मौका जरूर देगा।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share