सेक्टर 42 बूथ मार्किट के लिए वाटर पाइपलाइन डालने का कार्य शुरू

  • खाने पीने का आउटलेट चलाने वाले दुकानदारों को मिलेगा फायदा

चंडीगढ़:–आज सेक्टर 42 की बूथ मार्केट में खाने पीने का काम करने वाले दुकानदारों को पानी के लिए जद्दोजहद नही करनी पड़ेगी।एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी के प्रयासों से दुकानों तक पानी की सप्लाई होगी, जिसके लिए नई वाटर पाइपलाइन डालने का कार्य आज शुरू किया गया। इसका शुभारंभ मार्किट की दुकानदार सीनियर सिटीजन नीलम वढेरा ने नारियल तोड़ कर किया। इस अवसर पर मार्किट के अन्य दुकानदार अश्वनी, अरविंद कुमार, राजीव कुमार, दविंदर शर्मा और गोल्डी इत्यादि उपस्थित थे।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि आजकल मार्केट्स में खाने पीने के आउटलेट ज्यादा खुल रहे हैं। जिसके लिए उन्हें दुकान के अंदर ही पानी की आवश्यकता होती है। उनकी सेक्टर 42 बूथ मार्किट में खाने पीने का काम करने वाले दुकानदार पानी की असुविधा को लेकर
काफी समय से शिकायत करते आ रहे थे की उन्हें पानी को दूसरी जगह से लाना पड़ता है । इसको देखते हुए उन्होंने निगम हाउस मीटिंग में एजेंडा पास करवाया और आज ऐसे दुकानदारों की सुविधा के लिए वाटर पाइपलाइन डालने का काम शुरु कर दिया गया है।अब दुकानदार अपनी सुविधानुसार जल्द ही पानी के कनेक्शन के लिए अप्लाई कर अपनी दुकान में फ्रेश वाटर सप्लाई का लाभ उठा सकते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share