चंडीगढ़:–श्री सनातन धर्म सभा सेक्टर 45 सी, चंडीगढ़ की महिला संकीर्तन मंडली और मंदिर कमेटी आमने सामने हैं। कारण, मंदिर कमेटी का महिला संकीर्तन मंडली को अवैध करार देते हुए मंदिर में कीर्तन करने से मना करने है। जिससे दुखी और आहत होकर महिला संकीर्तन मंडली ने विरोध जताते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है।
मंदिर की प्रथम आधिकारिक महिला संकीर्तन मंडली श्री सनातन धर्म मन्दिर महिला संकीर्तन मंडल, सेक्टर 45 सी, चंडीगढ़ की प्रधान रमन चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी संकीर्तन मंडली पिछले कई वर्षों से मंदिर में कीर्तन करते आ रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ महीने पहले मंदिर की श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान हर्ष कुमार, चेयरमैन विजय राणा, महामंत्री एम•एल• गोयल , वरिष्ठ उपप्रधान पवन कुमार पुष्करना, उपप्रधान सुभाष चंद्र पटियाल एवं राजेश्वर गुप्ता ने उनकी संकीर्तन मंडली को अनाधिकृत करार देते हुए मंदिर में कीर्तन करने से मना कर दिया और उनके विरोध करने पर परेशान करने लगे। साथ ही मंदिर में उनका आना भी बंद करवा दिया। जबकि वो लोग मंदिर की आधिकारिक कीर्तन मंडली हैं। यहां आने वाले लगभग सभी भक्तगण उन्हें जानते और पहचानते हैं कि वो यहाँ कीर्तन करते आ रहे हैं। मंडली की प्रधान रमन चतुर्वेदी व अन्य ने आगे बताया कि अपनी व्यथा उन्होंने राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन की प्रेसिडेंट मोनिका भारद्वाज को सुनाई तो उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस की एस एस पी पास ले जाकर उनकी शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन अभी तक उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नही हो रही है। मंदिर सभा के पदाधिकारी अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर उनकी शिकायत की दबाने पर लगे हैं।संगठन और संकीर्तन मंडली की महिलाओं को चेयरमैन और प्रशासन द्वारा धमकियां दी जा रही है। उन्हें धमकाया जा रहा है तुम यहाँ चाहे कंप्लेंट कर लो, कोई हमारा कुछ नही बिगाड़ सकता। उनका कहना है कि वो लोग चाहते है कि मंदिर परिसर को राजनीति से दूर रखना चाहिए और सभी को प्रभु चरणों मे मिलजुल कर प्रेम भाव से रहना चाहिए न कि ओछी और गंदी राजनीति करनी चाहिए। जैसे वो वर्षों से कीर्तन करते आ रहे थे, उन्हें वैसे ही मंदिर में आने दिया जाए और कीर्तन करने दिया जाए।