चंडीगढ़
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भगवानकृष्ण को मानने वाले पूरी श्रद्धा और विश्वास से न केवल मंदिर में बल्कि अपने घर में भी जन्माष्टमी का त्यौहार मनाते हैंI ऐसा ही एक कृष्ण भक्त परिवार मदन गोपाल माथुर का भी है जिन्होंने खरड़ स्थित अपने घर में सत्संग /भजन कीर्तन द्वारा न केवल कृष्णा , शिव तथा श्री राधा महारानी को स्मरण किया बल्कि धनिया प्रसाद , फल, स्वीट्स, लड्डू , पेड़ा व चरणाअमृत द्वारा भगवान को भोग लगायाI श्री राधे श्याम की कृपा से खूब अमृत वर्षा का आनंद लियाI मदन गोपाल माथुर के परिवार के सदस्य संतोष माथुर , महेश माथुर , डॉ .शिल्पा ,पराग, डॉ .रचयिता, पावनी, राघवी एंड रमेश भटनागर राधे श्याम की असीम किरपा से इस कार्यक्रम में शामिल हुएI मदन गोपाल ने कहा कि वह हर त्यौहार को पूरी श्रद्धा उल्लास और विश्वास के साथ अपने परिवार के साथ मनाना पसंद करते हैं और ईश्वर उनकी यह इच्छा हर साल पूरी करते हैं उनकी प्रार्थना है कि ईश्वर ऐसे ही हमेशा उनके परिवार को अपना आशीर्वाद देता रहेI