विकासनगर मौलीजागरा वार्ड नंबर 7 में पीने का पानी ना आने से मचा हाहाकार।

 

♦️स्थानीय लोगों ने भाजपा प्रदेश सचिव शशी शंकर तिवारी के घर जाकर बार बार पानी की समस्याओं को लेकर जताया एतराज।

♦️तिवारी ने कहाँ की निगम के अधिकारी सोची समझी साजिश के तहत भाजपा को कर रहे है बदनाम।

♦️तिवारी ने कहाँ की हम जनता के साथ है अधिकारियों का घेराव भी करना पड़े तो हम पीचे नहीं हटेंगे।

चंडीगढ़
दिनांक : 2.अक्टूबर .2025
चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश सचिव शशी शंकर तिवारी ने जारी बयान में बताया की , विकासनगर मौलीजागरा वार्ड नंबर 7 में आए दिन पीने के पानी की समस्याएं रहती है।

हरेक 10 दिन के बाद 2 से 4 दिनों तक पानी नहीं आता।
जब निगम अधिकारियों ने बात किया जाता है तो एक ही रटा रटाया जवाब मिलता है की ट्यूबवेल का मोटर सड़ गया है।
अभी 2-4 दिन ट्यूबवेल ठीक होने में लगेंगे।

तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहाँ की चंडीगढ़ की VIP सेक्टर में तो ट्यूबवेल के मोटर खराब नहीं होते। अगर हो भी जाए तो घंटों में ठीक कर दिया जाता है।

यह मज़दूर बस्ती होने के कारण आए दिन अफसर कॉलोनीवासियों से भद्दा मजाक करते रहते है।

तिवारी ने नगर कमिश्नर श्री अमित कुमार एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया जी से मांग किया की अतिशीघ्र जितनी भी कॉलोनियों में ट्यूबवेल है उसमें परमानेंट जरनेटर लगाया जाए।
ताकि आए दिन कॉलोनीवासियों को पानी का दिक्कत ना हो।

शशी शंकर तिवारी

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share