‘सिटी ब्यूटीफुल’ की नारी शक्ति ने ट्राई सिटी के जरूरतमंद लोगों की सेवा का बीड़ा उठाया

  • ‘ आर बी युवा शक्ति फाउंडेशन’ एनजीओ बना समाज सेवा की नींव रखी
    चंडीगढ़, 11 जुलाई
    चंडीगढ़ की महिलाओं ने ट्राइसिटी चंडीगढ़ में जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के उत्थान के लिए बीड़ा उठाते हुए ”आर बी युवा शक्ति फाउंडेशन” नाम से एक एनजीओ का गठन किया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 45 के श्री राधा बल्लभ भागवत सेवा ट्रस्ट के अंतर्गत काम करने वाली इस एनजीओ की खासियत यह है कि इसमें लगभग 50 से अधिक युवा महिलाएं जुड़ी हैं, जिन्होंने जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की सेवा का बीड़ा उठाया है। श्री राधा बल्लभ भागवत सेवा ट्रस्ट के संस्थापक श्री विजय शास्त्री ने बताया कि ट्रस्ट के अंतर्गत गठन की गई इस एनजीओ के सदस्यों की ओर से ‘अपना फाउंडेशन’ मोहाली के बच्चों को गर्म और ठंढे जल के लिए बोतले बांटी गई। उन्होंने बताया कि एनजीओ की ओर से भविष्य में समाज सेवा के क्षेत्र, जैसे कि स्वस्थ्य जाँच शिविर व रक्त दान शिविर के आयोजन के साथ साथ जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के सेवा और उनकी अन्न, दवाएं तथा रोजमर्रा के काम आने वाली अन्य जरूरी वस्तुओं को उपलब्ध करवाया जायेगा। इस अवसर पर फाउंडेशन की सदस्य मनीषा पटियाल, वन्दना शर्मा, रितू सोनी , पिंकी, सोनिया, वर्षा, निशा, मनीषा भट्ट और स्वाति चौहान उपस्थित रही और आगे भी समाज सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं ।
Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share