वर्धान नेचुरोपैथी केंद्र में हुए प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग (NDDY)की परीक्षा का परिणाम घोषित ..

 

चंडीगढ़:वरदान नेचुरोपैथी एवं योग इंस्टिट्यूट चंडीगढ़ के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष गोयल जी ने बताया कि जून 2025 की प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग (NDDY ) की परीक्षा हुई थी उस का रिजल्ट गांधी नेशनल अकैडमी आफ नेचरोपैथी नई दिल्ली ने घोषित कर दिया है जिसमें तृतीय वर्ष (फाइनल)में नवीन प्रथम 723/1000 , ज्योतिबाला ने द्वितीय 674/1000 तथा श्रीमति अनूप गोयल ने तृतीय स्थान 653/1000 प्राप्त किया है. द्वितीय वर्ष में आशा देवी ने प्रथम 195/300 , कल्पना ने द्वितीय 194/300 तथा परमजीत कौर एवं सौरव ने तृतीय 180/300 प्राप्त किया तथा प्रथम वर्ष की परीक्षा में डॉ जसविंदर कौर प्रथम 199/300 दिव्यम छाबड़ा ने द्वितीय 198/300 तथा अर्शदीप कौर ने तृतीय 195/300 स्थान पर रहे। सुभाष गोयल ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी ।

समिति के संयोजक देवराज त्यागी (प्राकृतिक चिकित्सक ) ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा करने वाला व्यक्ति रोगी का सिर्फ इलाज ही नहीं करता बल्कि रोगी को रहने सहने या जीने की सही कला भी सिखाता है जिससे रोगी के रोग तो दूर हो ही जाते हैं और वह भविष्य में बीमार पड़ने से बचा रहता है ।अन्य पद्धतियों के चिकित्सक तो केवल रोग के अध्ययन में ही रुचि लेते हैं किंतु प्राकृतिक चिकित्सक स्वास्थ्य के अध्ययन में रुचि लेता है।
सुभाष गोयल

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share