चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया आज से शुरू

चंडीगढ़ युवा कांग्रेस चुनाव कराने हेतु भारतीय युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण, नई दिल्ली के तरफ़ से नियुक्त किए गए चुनाव आयुक्त जसप्रीत सिंह , प्रदेश चुनाव प्रभारी दीपक चौधरी एवं क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी प्रकाश कुमार ने आज यहां घोषणा की कि चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों के लिए सदस्यता अभियान आज 10 जुलाई से आरम्भ हो गया है. इसके साथ साथ विभिन्न पदो के लिए नामंकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. नामांकन की प्रक्रिया 10 जुलाई 2024 सुबह 9:00 से 16 जुलाई 2024 शाम 5:00 तक होगी। चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान 27 जुलाई 2024 को सुबह 9:00 से 27 अगस्त 2024 शाम 5:00 तक चलेगा. उम्मीदवार एवं सदस्य बनने के लिए वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है. उम्मीदवार को उपरोक्त कागजात के अलावा भी उम्र सत्यापन के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या दसवीं कक्षा पास की मार्कशीट इन तीनों में से किसी एक दस्तावेज को जमा करवाना अनिवार्य है. युवा नेताओं ने बताया कि 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवा ही उम्मीदवार एवं सदस्य बन पायेंगे । एक व्यक्ति एक पोस्ट के लिए ही उम्मीदवार बनेगा. प्रत्येक योग्य सदस्य कुल पांच वोट डालेगा, जिसमें पहला वोट वार्ड कमेटी को चुनने के लिए, दूसरा जिला युवा कांग्रेस कमेटी, तीसरा जिला महासचिव के चुनाव के लिए, चौथा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए और पाँचवा प्रदेश महासचिव को चुनने के लिए गिना जाएगा. नॉमिनेशन, मेंबरशिप एवं चुनाव की पूरी प्रक्रिया भारतीय युवा कांग्रेस कीमोबाइल एप्लिकेशन के द्वारा ऑनलाइन होगी .
युवा नेताओं ने दावा किया कि
किन्नर समाज के उत्थान एवं उनकी राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाने हेतु पहली बार उनके लिए प्रदेश महासचिव पद की एक सीट आरक्षित की गई है.

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share