श्री खेड़ा शिव मन्दिर, सै 28-डी में भगवान महादेव पंचायत, श्री गणेश महाराज, श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ, श्री शीतला माता, श्री सन्तोषी माता की प्राण प्रतिष्ठा हुईI

 

 

चण्डीगढ़ : श्री खेड़ा शिव मन्दिर, सैक्टर 28-डी में भगवान महादेव पंचायत, श्री गणेश महाराज, श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ, श्री शीतला माता, श्री सन्तोषी माता की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना संस्कृत गुरुकुल के संचालक डॉ. स्वामी प्रसाद मिश्र (श्रीनिवासाचार्य जी) की अध्यक्षता में 15 फरवरी को की गई। मंदिर के पुजारी पंडित सुभाष ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम 13 फ़रवरी दिन वीरवार सर्वदेव पूजा व पंचांग पूजा सुबह 8 बजे व नगर यात्रा दोपहर बाद 3 बजे हुई जबकि 14 फ़रवरी दिन शुक्रवार को मूर्ति पूजा व अधिवास क्रमः सुबह 8 बजे व अन्य अधिवास सुबह 11 बजे किये गये। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना का मुख्य कार्यक्रम 15 फ़रवरी दिन शनिवार को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगा। तत्पश्चात दोपहर 12.30 बजे हवन होगा व पूर्णाहुति दी जाएगी एवं अटूट भण्डारा दोपहर 1.00 बजे से बरताया जाएगा।

मंदिर के पुजारी ईश्वर चंद शास्त्री एवं मंदिर कमेटी के चेयरमैन सतपाल गुप्ता, प्रधान देसराज बंसल, महासचिव के.के. गोयल व कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी तथा महिला संकीर्तन मंडल की सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने बताया कि मंदिर का नवीकरण किया गया है बहुत पुराना और प्रतिष्ठित सिद्ध खेड़ा मंदिर है l यहां लोगों की बहुत आस्था है l

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share