खरड़ :
देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य पर खरड़ के देसूमाजरा स्लम एरिया में ‘बाल दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन ‘मेरी उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन’ चंडीगढ़ की ओर से किया गया। इस दौरान आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बच्चों को ड्राइंग किट और स्टेशनरी बांटी गई। फाउंडेशन की अध्यक्ष मोना घारू ने बताया कि इस मौके पर 11 लड़कियों को सूट वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि मेरी उड़ान वेल्फेयर फाउंडेशन हमेशा समाज के वंचित वर्ग के साथ ऐसे कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन करने में विश्वास रखता है। ताकि वे भी अपनी सर्वोत्तम क्षमता को महसूस कर सकें।