पाँच दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान आज सानंद समपन्न हुआ

श्री दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 27 बी चंडीगढ़ में क्षु.श्री 105 विशंक सागर जी महाराज .क्षु श्री 105 क्षेमंकर नंदी जी महाराज एवं क्षु.श्री 105 विश्वरच सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में 5 दिवसीय सिद्ध चक्र महामण्डल विधान का आयोजन किया गया जिसमें 5 दिन लगातार मंदिर जी मे पधारे श्रद्धालुओ ने एवं विधान में बैठे हुए भक्तगणों ने इस महामण्डल विधान में अपनी उपस्थिति लगाकर इस आयोजन को सफल बनाने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई साथ ही हर एक दिवस में सुबह भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा तथा पूजन तत्पश्चात अलग अलग दिन के हिसाब अर्घो की आहुतियां हुई जैसे की प्रथम दिवस में 56 अर्घ द्वितीय दिवस में 112 अर्घ तृतीय दिवस में 256 अर्घ चतुर्थ दिवस में 512 अर्घ एवं आखरी दिवस में 1024 अर्घो की आहुतियां की गई ।।
श्री सिद्ध चक्र महामण्डल विधान के समापन दिवस के उपलक्ष्य में
दिनांक 13/11/24 दिन वुधवार को समापन दिवस की बेला में सभी श्रद्धालु जो की विधान का हिस्सा रहे इनके द्वारा जिनसहस्त्र नाम अर्घो की 1008 आहूति दी गई और विधान को सानंद सम्पन्न कराया गया इनके अलावा बाल ब्रह्मचारी हिमानी दीदी बाल ब्रह्मचारी सोनाली दीदी और पंडित श्री आशीष जैन जी की भी इस आयोजन को सफल बनाने अहम भूमिका रही।।
अंतिम चरण में सभी भक्तजनों भोजन ग्रहण किया!!
इन सभी की जानकारी श्री दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 27 बी चंडीगढ़ के प्रधान जी श्री धरम बहादुर जैन जी से प्राप्त हुई।।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share