राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा के कर्मचारियों ने विशाल भंडारा का आयोजन किया

 

चण्डीगढ़( ) राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग, हरियाणा, औद्योगिक क्षेत्र, रामदरबार,फेस 2 चण्डीगढ़ के सर्व कर्मचारियों के द्वारा कार्यस्थल में भगवान भोले नाथ मंदिर के वार्षिक स्थापना दिवस पर सुबह हवन-यज्ञ और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ यांत्रिक
अभियंता सत्य प्रकाश परमार एवं उनकी धर्मपत्नी राजेश कुमारी के द्वारा हवन-यज्ञ कार्यक्रम हुआ जिसमे सेवा अभियंता दिनेश कुमार
अनुभाग अधिकारी गुरप्रीत ढिल्लों, मेवा सिंह सुपरवाइजर ,चालक संघ महासचिव जुगल किशोर सहित मेंबर्स कप्तान सिंह चहल, विजेंदर तोमर, चाँद सिंह,सुरिंदर, दीपक, नवीन मलिक, जितेंद्र भटी,संदीप ढांडा, संजयसिंह , सतीश मकरौली, जुगप्रीत, पूर्व सुपरवाइजर सुरेश दूहन, राजबीर, रामफल, जयबीर, कार्य वाहक अधिक्षक पर्दीप कुमार, मनमोहन, मंजीत, संदीप, सतीश यादव लेखाकार, अनिता , नितिका, संजू, सुरक्षा दस्ता इंचार्ज सुशील कुमार, अंकित राणा, अमर सिंह,गुरजंट सिंह,सुरेंद्र, पाली राम हेड मकेनिक, एसपीए ढांडा एवं सनातन धर्म गणमान्य समाजसेवी बंधुओं के साथ राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा के समस्त अधिकारी एवम कर्मचारी,मौजूद रहे इस अवसर पर चालक दल के प्रधान तेजराम ने बताया की चालक दल के कर्मचारियो द्वारा 500 स्टील प्लेट भंडारा के लिए मन्दिर को दान सवरूप भेंट की गई
हवन कार्यक्रम उपरांत आरती कर विशाल भंडारा परसाद वितरित किया गया इस दौरान लगभग राम दरवार के उद्योगिक क्षेत्र के तीन हजार लोगो को भंडारा प्रसाद वितरित किया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share