बड़ैल की केशो राम कंपलेक्स मार्केट में बिजली विभाग ने आड़ी तिरछी तारों को किया व्यवस्थित

चंडीगढ़ 19 सितंबर
चंडीगढ़ के सेक्टर 45 बुडैल स्थित केशो राम कंपलेक्स मार्केट में दुकानों के आगे से जा रही बिजली की तारों को व्यवस्थित किया जा रहा है। बिजली विभाग की ओर से मार्केट की अंदरूनी गलियों के ऊपर से गुजर रही तारों के जाल को हटाकर बॉक्स लगाकर उन्हें व्यवस्थित करने का कार्य जारी है। इस बारे में केशो राम कंपलेक्स वेलफेयर एसोसिएश के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह गुजराल और अन्य दुकानदारों ने बताया कि मार्केट की गलियों के ऊपर से गुजर रही तारों के कारण हर समय खतरा बना रहता था और अक्सर कहीं ना कहीं बिजली की तारों में स्पार्किंग होती रहती थी। इसको लेकर मार्केट का एक वफद पिछले दिनों बिजली विभाग के डिवीजन नंबर 9 के एसडीओ अजय धीमान से मिला था और उन्हें इस समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद बिजली विभाग की ओर से जेई बलकार सिंह की निगरानी में मार्केट में गुजर रही आड़ी तिरछी तारों को हटाकर व्यवस्थित कर बॉक्स लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य त्योहारी सीजन से शुरू होने से पहले एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। मार्केट के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह गुजराल सहित सभी दुकानदारों ने बिजली विभाग के एसडीओ अजय धीमन और उनकी पूरी टीम का इस समस्या के हाल के लिए उनकी ओर से दिए गए सहयोग को लेकर धन्यवाद किया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share