सेक्टर-45 डी के एमआईजी व ईडब्ल्यूएस मकानों की बदलेगी सूरत

  • एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने शुरू करवाया कार्य

चंडीगढ़। नगर निगम के वार्ड नंबर 34 में पड़ते सेक्टर 45 डी के एमआईजी मकानों के कॉमन एरिया व ईडब्ल्यूएस मकानों के स्टेयर केस को नये सिरे से 75 लाख की लागत से पेवर ब्लॉक लगा कर चमकाया जाएगा। एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने बताया कि यह एरिया पब्लिक हेल्थ व टेलिफ़ोन कंपनियों के द्वारा बार बार खोदने की वजह से बड़ी ख़स्ता हालत में था। इस एरिया के लोगो की काफ़ी समय से माँग थी कि इस परेशानी का हल किया जाये क्योंकि बारिश के दिनों में यहाँ से पैदल निकलना दूभर हो जाता था। गाबी ने सैक्टर के वरिष्ठ नागरिकों सफरी लाल, बी सी शर्मा, व मात्र शक्ति बलदेव कौर के हाथो नारियल तुड़वा कर पूरे विधिविधान से इस कार्य का शुभारंभ करवाया। इस मौके पर पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने सीनियर सिटीजन व मातृ शक्ति की उपस्थिति में बताया कि इस कार्य में नए पेवर ब्लाक गटका डाल कर नये सिरे से लगाये जाएंगे। पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने बताया उनसे पहले के ज़्यादातर पार्षदों ने सैक्टर 45 डी की अनदेखी की, जिस वजह से इलाके की आज यह दुर्दशा है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ को सिटी ब्यूटीफुल कहा जाता है मगर सेक्टरों के अंदरूनी इलाके खस्ताहाल होने के कारण शहर की सुंदरता को धब्बा लगाते है।

उन्होंने कहा कि पूर्व पार्षदों की ओर से इलाके कि ऐसी समस्याओं की तरफ़ ध्यान न देने की वजह से यह कार्य काफ़ी सालो से लंबित था। गाबी ने आज यहां यह कार्य शुरू करवाने के मौके पर नगर निगम चंडीगढ़ की कमिश्नर आनंदिता मित्रा का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सब मैडम कमिश्नर की लगन, मेहनत और उनके सहयोग का ही नतीजा है कि आज चंडीगढ़ शहर अपना खोया हुआ सम्मान फिर से वापिस पा रहा है। इस मौके पर मौजूद वार्ड वासियों ने यहां विकास कार्यो को शुरु करवाने एवं वार्ड के विकास में योगदान देने के लिए पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी की सराहना की और धन्यवाद किया।

इस मौके पर वार्ड निवासी,मात्र शक्ति रमा जी, निर्मल जीत, नीलम, किरण, कविता, उमा ठाकुर, गीता चड्ढा, गुरतेज कौर, राज, कांता धीमान व वरिष्ठ नागरिक लाल चंद शर्मा,अमन जोत, करनैल सिंह,जसबीर सिंह, बालविंदर सिंह, अनिल परती , धीमन जी,सोढ़ी साहब व तरुण कुमार सुनेजा एवं सेक्टर 45 के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share