डीगढ़:–स्ट्रॉबेरी स्कूल सेक्टर 26, चंडीगढ़ में सब-जूनियर, जूनियर एथलेटिक चैम्पियनशिप 2025-2026 का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के जूनियर विंग के बच्चों ने हिस्सा लिया और विभिन्न एथलेटिक गेम्स में हिस्सा लिया। गेम्स में अंडर-8 मिक्स रिले में चार खिलाड़ियों इबादत कौर, संजना, फतेहवीर सिंह और हरनूर ने रजत पदक जीता। बच्चो की इस शानदार उपलब्धि में कोच महिमा के अथक प्रयास, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके योगदान से बच्चियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया।
स्ट्रॉबेरी स्कूल सेक्टर 26 में सब-जूनियर, जूनियर एथलेटिक चैम्पियनशिप 2025-2026 आयोजित
