श्रीमद‌भागवत प्रवचन, सप्ताहव्यापी महोत्सव सनातन संत सम्मेलन

चंडीगढ़ ( )प्रणामी परमार्थ सेवा ट्रस्ट एवं श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर सभा, मलीया मार्ग, चण्डीगढ़ द्वारा
श्री कृष्ण प्रणामी निजदरबार का 25वीं पाटोत्सव (वार्षिक उत्सव) 125 पारायण श्रीमद‌भागवत प्रवचन, सप्ताहव्यापी महोत्सव सनातन संत सम्मेलन, सवा लाख निजनाम जप एवं विभिन्न कार्यक्रम के साथ श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर मलीया मार्ग, चण्डीगढ़ मे रजत जयन्ती महोत्सव
3-9 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक श्रीमद्‌भागवत कथा का भव्य कार्यकर्म हो रहे है
आज की कथा मे कथा व्यास स्वामी श्यामानंद जी महाराज द्वारा कंस वध की कथा के साथ कृष्ण के संगीतमय भजनों को सुनाया
इस अवसर पर विशाल सनातन संत सम्मेलन के साथ
सुश्री निकुंज कामरा जी द्वारा भजन संध्या का कार्य कर्म और संत गुरुजनों के प्रवचन हुए
इस अवसर पर प्रणामी धर्माचार्य श्री 108 श्री
श्री महालपुरी धाम
प्रतिनिधि श्री पदमातीपुरी धाम, पन्ना कार्य कर्म मे उपस्थित रहे कथा उपरांत आरती कर भंडारा प्रसाद वितरित किया गया

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share