राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय सेक्टर 36 डी चंडीगढ़ में खेल उत्सव का समापन

Chandigarh
भारत सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए वार्षिक खेल उत्सव मनाने के लिए विद्यालयों को प्रेरित किया गया। उसी के तहत आज राजकीय आदर्श कुछ विद्यालय सेक्टर 36 डी चंडीगढ में खेलों का शुभारंभ चंडीगढ महानगर के सीनियर डिप्टी मेयर श्री जसबीर सिंह जी द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में सीनियर डिप्टी मेयर ने बच्चों को शारीरिक खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने और मोबाइल को छोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मन बुद्धि और शरीर का विकास शारीरिक खेलों से ही संभव है ।इन खेलों में स्कूल के लगभग 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें सभी प्रकार की दौड़ रस्सा कशी इत्यादि मनोरंजक खेले इत्यादि रही। बच्चों की रुचि देखते ही बनती थी अध्यापकों के लिए भी खेलों की रूचि देखते हुए उनकी भी खेल करवाई गई। पांच घंटे तक चलने वाली यह एथलेटिक मीट सभी का मन मोह गई ।स्कूल के प्रिंसिपल मैडम केलाश शर्मा ने सीनियर डिप्टी मेयर का धन्यवाद किया और बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेले हमारे अंदर सहानुभूति शौर्य पराक्रम और सहभागिता की भावना का विकास करती है। इसलिए बच्चों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share