चंडीगढ़, 8 दिसंबर
-सूद सभा चंडीगढ़ ने सूद मिलन दिवस की शुरुआत सूद भवन सेक्टर 44-ए चंडीगढ़ में एक सप्ताह पहले, 8 दिसंबर 2024 को फैमिली फन डे के रूप में मना कर की। इस समारोह में करीब 150 लोगों ने हिस्सा लिया तथा कई प्रकार की गेम्स का आनंद लिया इस समारोह का आयोजन सूद सभा के प्रधान श्री अश्वनी सूद तथा जनरल सेक्रेटरी श्री सुधीर जी की देखरेख में सूद सभा की लेडीज़ विंग ने अध्यक्ष श्रीमती शमा सूद जी की देख रेख में करवाया । इस संदर्भ में यह बताना जरूरी है कि सूद मिलन दिवस कमेटी के अध्यक्ष श्री अमित सूद जी थे जिनकी असामयिक मृत्यु के बाद यह कार्यभार मेला कमेटी के कोऑर्डिनेटर श्री लोकेश सूद तथा श्री मुकेश सूद जी निर्वहन कर रहे हैं। सूद सभा के प्रैस सैक्ट्री श्री सचिन सूद ने बताया कि सूद सभा समय-समय पर ऐसे फंक्शंस का आयोजन करती रहती है जिससे बिरादरी के लोगों में मेलजोल बना रहे तथा प्यार बढ़ता रहे। उन्होंने बताया कि यह समारोह सूद मिलन दिवस की शुरुआत है तथा मुख्य उत्सव अगले रविवार यानी 15 दिसंबर 2024 को है जिसमें बिरादरी के तकरीबन 1200 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे।