- सीपीए की रही विशेष सहभागिता, अनुभवी फोटोग्राफरों ने साझा किए अनुभव
चंडीगढ़, 9 जनवरी 2026:
सोनी इंडिया द्वारा अपने नवीनतम और अत्याधुनिक मिररलेस कैमरे Sony Alpha a7 Mark V का भव्य लॉन्च कार्यक्रम आज होमटेल होटल, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित फोटोग्राफरों, कैमरा विशेषज्ञों और फोटोग्राफी संस्थाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में चंडीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन (CPA) की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। एसोसिएशन की ओर से चेयरमैन श्री जे. पी. एस. गर्चा, प्रेसिडेंट श्री सरोज सिंह चौहान, महासचिव श्री सुनील भट्ट सहित सीपीए की टीम के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सोनी चंडीगढ़ के ब्रांच मैनेजर श्री अश्वनी चौधरी एवं डिप्टी ब्रांच मैनेजर श्री विनय पाई ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के अग्रणी एवं अनुभवी फोटोग्राफरों की गरिमामयी उपस्थिति में Sony Alpha a7 Mark V कैमरे का औपचारिक अनावरण किया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ फोटोग्राफरों श्री जगजीत सिंह, श्री प्रशांत शर्मा, श्री सनी धीमन तथा श्री सनी धंजल ने कैमरे की नवीन एवं क्रांतिकारी विशेषताओं पर अपने व्यक्तिगत अनुभव और विचार साझा किए। उन्होंने कैमरे की उन्नत तकनीक, शानदार परफॉर्मेंस तथा नए युग की प्रोफेशनल फोटोग्राफी में इसकी व्यापक उपयोगिता की सराहना की।
लॉन्च कार्यक्रम में उपस्थित फोटोग्राफरों ने Sony Alpha a7 Mark V को फोटोग्राफी के क्षेत्र में एक नई दिशा देने वाला कैमरा बताते हुए इसे प्रोफेशनल्स के लिए एक प्रभावशाली विकल्प करार दिया।
