सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट ने एक पौधा रत्नों माईजी के नाम का ओर खीर का लंगर लगाया

पंचकूला : सिद्ध जोगी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड पंचकूला हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजिस्टर्ड पंचकूला ने सिद्ध जोगी सर्वसांझा खीर का लंगर सेवा का आयोजन किया गया। प्रमुख विक्रांत शर्मा ने बताया कि इस ज्येष्ठ एतवार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर खीर का लंगर लगाया गया तथा एक पौधा रत्नों माई जी के नाम का भी लगाया गया । इस खीर के लंगर में विशेष रूप से सिद्ध जोगी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर से सीमा चौधरी, पिंकी जी, आंचल, इंदु महाजन , मनचंदा आंटी, सर्वेश जैन, हेमंत शर्मा, मधु अरुण कनोजिया, मीना शर्मा, अनीता नक‌ई जी के अलावा हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजिस्टर्ड पंचकूला से अशोक प्रधान जी, उमेश शर्मा जी एनके शर्मा जी, देशराज शर्मा जी, विनोद शर्मा जी, रणसिंह ठाकुर जी ,श्री राजकुमार जी, चेतन शर्मा जी, मानसिंह जी , इन सभी के सहयोग से सिद्ध जोगी सर्व सांझा लंगर सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन लोगों ने खुद आकर मौके पर सेवा दी ।


और इस बार विशेष रूप से एक पौधा रत्नों माईजी है के नाम का भी लगाया गया। महासंघ तथा ट्रस्ट मिलकर 108 पौधा रोपण करेंगे । अशोक प्रधान ने बताया कि अगले माह अगस्त ज्येष्ठ ऐतवार का लंगर सेक्टर 25 में हलवा, कढ़ी चावल का होगा।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share