राम लीला में ऑपरेशन सिंदूर का दृश्य देखने वाला होगा : संतोष वर्मा
चण्डीगढ़ : श्री विश्वकर्मा रामलीला एवं ड्रामेटिक क्लब, रामदरबार की ओर से रामलीला की रिहर्सल के शुभारम्भ ढोल धमाकों के साथ जय घोष करके ध्वजारोपण किया गया और ध्वजा यात्रा निकाली गई। संस्था के अध्यक्ष संतोष वर्मा ने बताया कि भगवान श्री राम लीला के दृश्य बहुत ही अद्भुत तरीके से दिखये जायेंगे जिसमें ऑपरेशन सिंदूर का दृश्य देखने वाला होगा। इस अवसर पर अमर, रमेश मेहरा, नंद राम, संगम, महासचिव, देवी सिंह, मुख्य सलाहकार, मानी गोस्वामी, सहायक निर्देशक, चिरंजी लाल जतवानी, कला निर्देशक, शुभम् धनवाल कार्यकारणी सचिव, राजेश नरवाल सहायक निर्देशक, जोसेफ़ वेधा सह संयोजक, अमित मेहरा सह संयोजन, राधे मेहरा सचिव, सतपाल मेहरा, मुकेश मेहरा, सोनू, विनय नायक, राजेश सीता, लेखराज धवन, राहुल नरवाल, राधे जौहर, रवि वर्मा, मनोज, संदीप कश्यपके साथ साथ महिला शक्ति भी शामिल रही।
