सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में जय श्री राम के जयकारों के बीच विभिन्न स्थानों पर श्री रामलीला का मंचन जारी

चंडीगढ़, 9 अक्टूबर
दिव्य रामायण युवा कला मंच सेक्टर 49 चंडीगढ़ भव्य सीता हरण का दृश्य दिखाए उसे दृश्य में रावण पुष्पक विमान से माता सीता को हरण करके ले गया दिव्य रामायण युवा कला मंच के निर्देशक सुभाष वेद ने बताया कि सीता हरण का दृश्य पूरी मेहनत से तैयार किया है जो चंडीगढ़ में पहली बार देखने को मिला। रावण सीता जी को पुष्पक विमान द्वारा 6 फुट की हाइट पर लेकर जाएगा और पुष्पक विमान हवा में चला। अध्यक्ष के एल गुप्ता और प्रधान चिराग अग्रवाल द्वारा रामायण के मंचन के पंडाल में रामलीला देखने वालों के लिए 1500 कुर्सियों का इंतजाम किया गया है। किसी रामसेवक को रामलीला देखने में मुश्किल ना आए और लाइट एंड साउंड द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है और वही कलाकारों का भी सहयोग रहा है जिन्होंने इस रामायण के मंचन के रावण और सीता किरदार को बाखूब निभाया है। रावण के किरदार को निभाने वाले एएसआई अश्विनी शर्मा चंडीगढ़ पुलिस में है और इस समय पीसीआर में ड्यूटी कर रहे हैं। वही दशरथ के किरदार में भी दर्शकों ने उनकी बहुत प्रशंसा की। अवनीत थिएटर आर्टिस्ट है वेदवती और सीता माता के किरदार को बहुत अच्छे ढंग से निभा रही है

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share