श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव दशहरा ग्राउंड सामने केन्द्रीय विहार, सैक्टर 48-बी चंडीगढ़ मे धूम धाम से मनाया

श्री सनातन धर्म मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट सैक्टर 48 चण्डीगढ़द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव दशहरा ग्राउंड सामने केन्द्रीय विहार, सैक्टर 48-बी चंडीगढ़ मे धूम धाम से मनाया इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय टंडन सह प्रभारी हिमाचल प्रदेश भाजपा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित क़र कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया इस अवसर पर उनके साथ एरिया प्रसाद राजिंदर शर्मा,डॉ एम के विरमानी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे

इस अवसर पर भजन गायक कार राजेश ठाकुर,और महंत शिव कुमार एंड पार्टी द्वारा कृष्ण के भजनो,,,,

मुझे चरणो से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले मेरी सांस सांस मे तेरा है नाम मुरली वाले,,,,,,

भकतो की तुमने कान्हा, विपदा है टारी मेरी भी बांह थामो आके बिहारी विगडे बनाये तुमने हर काम मुरली वाले मुझे चरणो से लगा ले,,,

इत्यादि भजनो का भगतों ने आनद लिया
इस अवसर पर मेडिकल स्टाफ क्यार्टर्स ,स्टार एन्क्लेव ,आस्था अपार्टमेंट्स ,पुष्पक ,आशियाना एन्क्लेव एवं गुरु नानक विहार मोटर मार्किट के सभी सोसाइटीज एवं श्रीं सनातन धर्म मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share