Chandigarh
सेवा भारती चंडीगढ़ द्वारा आज सेवा धाम परिसर मे
पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए चिकित्सा सहायता और प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल किट और दवाइयां पहुंचाने के लिए सेवा भारती स्टोर बटाला पंजाब के लिए आज दवाईया जिसमे सोफ्रामाइसिन, ओआरएस
कैंडिड क्रीम, ओडोमोस क्रीम 2000 पीस, डेटॉल साबुन 2000 पीस, डेटॉल बैंड एड 2000 पीस, जीवाणु घोल 500 पीस के साथ
तौलिए और कपड़े इत्यादि सेवा भारती की एंबुलेंस वेन मे भेजा गया इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री प्रदीप गोयल, विभाग संघचालक त्रिलोकीनाथ गोयल,प्रांत अध्यक्ष सेवा भारती राजिन्द्र जैन एवं समस्त सेवा भारती कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे
