संजय टंडन ने एएमएम-37 में पौधारोपण किया व टीबी की किटें बांटी

चण्डीगढ़ : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य संजय टंडन ने एएमएम-37, चण्डीगढ़ में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कचनार का पौधा रौपा। इसके अलावा उन्होंने समाजसेवी विकास गुप्ता द्वारा प्रदान की गई टी.बी. के इलाज में काम आने वाली किटें भी टी.बी. मरीजों को बांटी। इस अवसर पर डॉ. राजीव कपिला (एमडी), वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक, डॉ. गौरव कौशल, भाजपा नेता प्रिंस भंडूला, वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज, समाजसेवी के.के. शारदा, नलिन आचार्य, प्रदीप शर्मा, विनोद बिंदल, डॉ पूजा, भाजपा की जिलाध्यक्ष रेखा सूद, पूर्व मेयर रविकांत शर्मा व मंडल प्रधान योगेश यादव आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे। संजय टंडन ने बातचीत के दरमियान कहा कि इंसानी सेहत सबसे पहले आती है कि व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए हमारे तो वेदों में भी वर्णित है कि पहला सुख निरोगी काया यदि आप स्वस्थ हैं तो जिंदगी के बाकी सारे काम आप ठीक से कर पाएंगे सबसे पहले सुबह उठकर 1 घंटा आपको अपने शरीर को देना चाहिए उसके बाद बाकी के कार्यक्रम करने चाहिए।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share