साईं भक्त ने बाबा को चांदी का एक किलो वजन का मुकुट चढ़ाया

  • नववर्ष के पहले दिन साईं भक्तों ने अपने हाथों से बाबा का मंगल स्नान कराया
  • लगातार 16 घंटे अटूट भंडारा बरताया गया
  • बड़ी सुबह से ही बाबा के दर्शनों हेतु साईं भक्तों की लम्बी लाइनें लगी रहीं तथा बाहर सड़कों पर वाहनों का जाम लगता रहा

चण्डीगढ़ : सेक्टर 29 स्थित श्री साईं धाम में एक श्रद्धालु ने आज साईं बाबा को चांदी का मुकुट चढ़ाया। प्राप्त विवरण के मुताबिक आज सुबह साईं जी के एक भक्त ने श्री साईं धाम प्रबंधन कमेटी को बाबा को पहनाने हेतु एक चांदी का मुकुट भेंट किया। कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी मुनीश गुप्ता ने बताया कि प्राप्त मुकुट, जिसका वजन एक किलोग्राम है, को मंदिर के पुजारियों द्वारा विधिवत पूजन करके बाबा को पहनाया। सब तरफ नव वर्ष के पहले दिन ही इस दान की चर्चा रही।

इससे पहले आज सुबह श्री साईं धाम में नववर्ष के पहले दिन सुबह 5 बजे हुई बाबा की कांकड़ आरती के बाद साईं के पुरुष भक्तों ने अपने हाथों से बाबा का मंगल स्नान कराया व तत्पश्चात महिला भक्तों ने बाबा को फूल मालाएं व पुष्प अर्पित किए। इसके बाद बाबा को प्रसाद का भोग लगाने के बाद सुबह 7 बजे से लेकर देर रात्रि 11 बजे तक लगातार 16 घंटे अटूट भंडारा बरताया गया।
नए साल के पहले दिन बड़ी सुबह से ही बाबा के मंगल स्नान एवं दर्शनों हेतु साईं भक्तों की लम्बी लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं व सारा दिन मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से खचाखच भरा रहा तथा बाहर सड़कों पर वाहनों का जाम लगता रहा।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share