शिक्षा स्थायी समिति के चेयरमैन बनाए जाने पर जतिंदर पाल मल्होत्रा को रेवा ने दी बधाई

  • – ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को आ रही समस्याओं का जल्द होगा समाधान
  • – मल्होत्रा को मनोनीत किए जाने पर सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने की प्रसन्नता व्यक्त

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र को समर्पित एवं एकमात्र पंजीकृत संस्था रूरल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन- रेवा ने जतिंदर पाल मल्होत्रा प्रधान भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ को प्रशासक सलाहकार परिषद चंडीगढ़ की शिक्षा स्थायी समिति के चेयरमैन मनोनीत किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें वधाई दी है। संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रधान वी.
बी. कपिल की अध्यक्षता में मल्होत्रा से मुलाकात की और उन्हें अवगत कराया कि हमारे स्कूल कम फीस के साथ गरीब पददलित परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। और रेवा पिछले कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की समस्याओं को लेकर पूर्णतया प्रयासरत है। समय-समय पर प्रशासन के उच अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलकर
इस समस्या के निदान के लिए संघर्ष कर रही है ।
राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत सभी स्कूलों की मान्यता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि
जतिंदर पाल मल्होत्रा को प्रशासक सलाहकार परिषद चंडीगढ़ की शिक्षा स्थायी समिति के चेयरमैन बनाए जाने पर स्कूलों के संचालकों में खुशी की लहर है और सभी स्कूल संचालकों को पूर्ण विश्वास है कि जतिंदर पाल मल्होत्रा के आने से स्कूलों की लम्बे समय से चल रही समस्याओं से उन्हें अवश्य राहत मिलेगी। मल्होत्रा ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को आ रही समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा। यहां काबिले जिक्र है कि शिक्षा विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल देते हुए
स्कूलों की मान्यता पर ध्यान केंद्रित कर रही है। मल्होत्रा ने सभी स्कूल संचालकों को कहा कि स्कूलों को बेहतर बनाने, शिक्षा का स्तर उन्नत करने और बच्चों को अच्छे संस्कार देने की पुरजोर कोशिश करें।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share