चंडीगढ़ सेक्टर 23 में आज से रामलीला का मंचन शुरू हुआ

चंडीगढ़ सेक्टर 23 में आज से रामलीला का मंचन शुरू हुआ।
62 वर्ष पुरानी जागृति रामलीला कमेटी में आज पहले दिन रावण तपस्या और शिव वरदान,
रावण-वेदवती संवाद और श्रवण कुमार की मृत्यु का दृश्य दिखाया गया।
इसमें रावण के रूप में आशुतोष ने, शिव भगवान के रूप में हितेश, श्रवण के किरदार में हिमांशु और वेदवती के किरदार में सोनिका भाटिया ने दृश्यों को बेहद सहज तरीके से जीवंत किया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share