रामलीला के मंच से करवाया गया रामलला का दीदार

  • रामलीला के मंच से दिखाया गया रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
  • रामलीला के मंच पर हुआ अयोध्या का लाइव टेलीकास्ट


मोहाली।

मोहाली फेज 1 की श्री रामलीला एवं दशहरा कमेटी की और से अयोध्या से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया।
अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति स्थापना के बाद आज उनके स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। इस कार्यक्रम के साथ शहर के लोगों को वर्चुअल तौर पर जोड़ा गया ताकि उन्हें भी अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का एहसास हो सके।

श्री राम लीला एवं दशहरा कमेटी के प्रधान आशु सूद ने बताया की जिस मंच पर हर वर्ष रामलीला का मंचन किया जाता हैं उसी मंच से आज भगवान राम के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सभी को संजवी प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया जिसके लिए कमेटी की और से सभी इंतजाम किए गए थे। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम को सेकड़ो की संख्या में लोगों ने रामलला का पहली झलक को देखा और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान लंगर भी लगाया गया। इस दौरान कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share