चंडीगढ़
रामदरबार में बहुत दिनो से पानी की समस्या से जूझ रहा है। लोगो को पानी नहीं मिलता एक दो दिन नहीं बहुत दिन हो गयें है परंतु कोई हल नहीं और बिजली की भी बहुत समस्या है दिन में कई कई बार लाइट जाती है आज तो हद हो गई लाइट दिन में सिर्फ़ 15 से 20 मिनट ही आती है और घण्टा लाइट जाती है यह दोनों समस्या एक दूसरे से जुड़ी है परंतु न तो बिजली की समस्या का हल l हो रहा है और न ही पानी की समस्या का हाल हो रहा है
यदि यह हाल अगर अधिकारियों के इलाक़े में होता तो अब तक तो फण्ड भी आता और बिना टेंडर के लग भी जाता।हम लगभग 2 महीने से इन समस्या से जूझ रहे हैं ग़रीब जानता है इसलिए उनकी कोई सुनवाई नहीं जो रही इसकी तरफ़ जबकि ना ही पानी का बिल कम आता है और ना ही बिजली का बिल कम आता है कॉलोनी वालों के साथ सौतेली माँ वाला व्यवहार किया जा रहा है। इस समस्या का अब जल्दी से जल्दी समाधान किया जाए. इससे पहले कि जानता सड़कों पर आ जाए क्योंकि सहने की भी एक हद होती है हम कई महीनों से हम जूझ रहे हैं परंतु प्रशासन और नगर निगम के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही हम कॉलोनी वाले वही बिल देते है जो शहर वाले देते हैं कोई रेट कम नहीं है हमारे पानी देते नहीं बिल भेज देते है वो ही बहुत जायदा अगर हाल नहीं निकला तो लोगो को सदको पर उतरना पड़ेगा