- जेएसटी रिकॉर्ड एंव जेएसटी आउटसोरसिंग के सहयोग से मनाया गया तीज का तयौहार
गुरबल कौर बनी तीज क्वीन
दिनांक 26 जुलाई दिन शनिवार को रेनबो लेडीज क्लब द्वारा अमरटैकस आडिटोरियम पंचकुला मे तीज का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमे सैंकङो महिलाओ ने हिसा लिया बेस्ट तीज क्वीन का भी चयन किया गया । सभी महिलाओ के लिए ड्रेस कोड हरा एवम पंजाबी रखा गया था। जिसमे सभी महिलाए पारंपरिक वेषभूषा मे बहुत हि सुन्दर लग रही थी। कार्यकर्म में ओडिटोरियम को बहुत ही सूंदर एवं पंजाब के कल्चर जैसा सजाया गया था ऐसा लग रहा था की हम पंजाब के किसी गांव में आ गए हो | रेनबो लेडिज क्लब की प्रधान श्री मति पूनम सहगल उपप्रधान ज्योति सहगल ने बताया कि इसका आयोजन रेनबो क्लब एंव मंजू बाला के सहयोग से किया गया । कलब की महिलाओं ने पंजाबी गानो एवम ढोल पर खूब डांस किया | इस कार्यक्रम में बहुत सी महिलाओ ने स्टेज पर अपना हुनर दिखाया किसी ने गिद्दा किया तो किसी ने भंगड़ा । सभी महिलाओ को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया | इस मोके पर कई तरह की प्रतियोगिताएं , गेम्स , क्विज आदि भी खेले गए । कई तरह के टाइटल्स एवम सबटॉटल्स भी दिए गए। गुरबल कौर बनी तीज क्वीन।
इस त्योहार को लेकर महिलाओ में काफी उत्साह नजर आ रहा था। कई महिलाओ ने तो कई दिन पहले से ही गिद्धे की तयारी शुरू कर दी थी। इस मौके पर जेएसटी रिकॉर्ड एंव जेएसटी आउटसोरसिंग के एम डी जंगशेर सिंह तुंवर जी मुखय अतिथी रहे।अमरटैक्स के सीइओ अरुण ग्रोवर जी , मिटस कंपनी के एमडी एमके भाटिया जी, पॉपुलर ऑटो केयर के एमडी सुनील अरोड़ा जी, जाने माने डायरेक्टर गगी सिंह एंव द ग्लोरी फ़ाई इंटरनेशनल के एमडी दिनेश सरदाना जी मैं ने विशेष अतिथि शिरकत की । सभी महिलाओं ने एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दी। सहगल ने बताया की रेनबो क्लब ट्राईसिटी का पहला ऐसा क्लब है जहा समय समय पर हर तरह के कार्यक्रम जैसे सामाजिक , धार्मिक , एवं सांस्कृतक कार्यक्रम होते रहते है |
