राहुल गाँधी भारत और भारतीयता को विदेशी धरती पर कर रहे बदनाम : देवशाली

Chandigarh

भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा विदेशों में जाकर अपने बेतुके बयानों से भारत को बदनाम करने की कड़ी निंदा की और कांग्रेस पार्टी को इसके लिए भारतीयों से माफ़ी मांगने के लिए कहा।

देवशाली ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गाँधी ने विदेशी धरती पर जाकर भारत को नीचा दिखाने का प्रयास किया। इससे पूर्व भी चाहे मई 2022 में लंदन का सम्मलेन हो, अगस्त 2018 का इंग्लैंड और जर्मनी का दौरा रहा हो, मार्च 2018 में मलेशिया में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत हो, मार्च 2018 में सिंगापुर में ली कुआन यू स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी में पैनल चर्चा हो, जनवरी 2018 में बहरीन में एनआरआई का सम्मलेन हो या फिर कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय बर्कले में ’70 साल का भारत’ विषय पर बोलते हुए राहुल गांधी का बयान हो, उन्होंने सदैव भारत के विरुद्ध बयानबाजी कर देश को नीचा दिखाने और देश की छवि को क्षति पहुँचाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद राहुल गाँधी द्वारा दिये जा रहे ऐसे बयानों को अनसुना नहीं किया जा सकता और देशवासियों को इसके पीछे की अलगाववादी और विघटनवादी सोच पर ध्यान देने की आवश्यकता है। ऐसा लगता है कि गाँधी परिवार के नेता भारतवर्ष को बांटने की कोशिश करने वाली ताकतों के हाथों की कठपुतली के रूप में विश्व के अलग-अलग देशों में जाकर भारत की छवि खराब करने का कुप्रयास कर रहे हैं। राहुल गाँधी का केवल एक ही एजेंडा है की झूठ बोलकर भारत को बदनाम करो।

देवशाली ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के बयान सत्ता प्राप्त न कर पाने की उनकी छटपटाहट दिखा रहे हैं। देश के चुनावों में बात-बात पर संविधान की दुहाई देने वाले संविधान की मूल भावना के विरुद्ध विदेशी धरती पर भारत और भारतीयता को बदनाम कर नुकसान पहुँचाने का काम कर रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share