चंडीगढ़, 17 अगस्त: श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45 में आजादी के महापर्व पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एक ओर जहां श्री सनातन धर्म संकीर्तन मंडल की महिलाओं ने भक्ति रस के गीतों पर नृत्य कर समां बांधा, वहीं दूसरी और देशभक्ति के गानों ने इस पावन पर्व को यादगार बना दिया ।श्रद्धालुओं द्वारा 251 दीपों के साथ सामूहिक आरती का आयोजन समारोह का विशेष आकर्षण रहा । इस अवसर पर मंदिर सभा के प्रधान हर्ष कुमार ने देश, संविधान तथा सनातन धर्म की रक्षा का सभी श्रद्धालुओं से संकल्प कराया। सभी श्रद्धालुओं ने देश की उन्नति ,समृद्धि और विश्व शांति की कामना के साथ अरदास की । सभा के महासचिव एम एल गोयल ने सभी श्रद्धालुओं को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उल्लेखनीय है कि गत 22 जुलाई से श्रावण मास के शुभ अवसर पर प्रतिदिन मंदिर में 3:30 से 5:30 बजे तक संकीर्तन का आयोजन होता है जो 19 अगस्त तक चलेगा ।18 अगस्त को मंदिर में खीर पूड़े के लंगर का आयोजन किया जाएगा।
Related Posts
सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमेन सुरिंदर वर्मा सम्मानित
चंडीगढ़ 17 अगस्त 2024ः सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमेन सुरिंदर वर्मा को शहर के दो अलग अलग कार्यक्रमों में निवेशकों की जागरूकता और सेबी (एसईबीआई) की भूमिका तथा संपत्ति सृजन के लिए वित्तीय योजना विषयों पर व्याख्यान देने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें चंडीगढ़ के एक निजी होटल में प्रदान किया गया। […]
सीआईआई वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम और प्रमुख ओईएम और पीएसयू के साथ बी2बी एग्जीबिशन 18 और 19 सितंबर को लुधियाना में
वेंडर डेवलपमेंट और बी2बी नेटवर्किंग के माध्यम से पंजाब में प्रमुख ओईएम और पीएसयू के साथ नए अवसरों का लाभ उठाने का मौका मिलेगा लुधियाना/ चंडीगढ़ / पंजाब : 14 सितंबर, 2024 मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस पर बहुप्रतीक्षित 7वीं मैन्युफैक्चरिंग कॉन्फ्रेंस का शानदार आयोजन एक बार फिर से किया जा रहा है। इस बार इसे सीआईआई वेंडर […]
डॉ. सीमा का चौंकाने वाला खुलासा: क्या शमिंदर को पता चल गया कीरत किसकी बेटी है?
गुरमन बाबाजी से उसकी मदद करने के लिए कहता है, डॉ. सीमा, शमिंदर को फोन करती है और उसे बताती है कि उसकी माँ उससे मिलना चाहती है, और वह यह जानकर चौंक जाता है कि किरत उसकी बेटी है। “दिलां दे रिश्ते” के आज के एपिसोड में, शमिंदर अप्रत्यक्ष रूप से प्रभ से पूछता […]