रविवार को पारस हेल्थ में कैंसर स्क्रीनिंग और फ्री टेस्ट
पंचकूला, 12 सितंबर: पारस हेल्थ 14 सितंबर, रविवार को सेक्टर-22 स्थित हॉस्पिटल में फ्री हेल्थ कैंप करेगा। इसमें अलग-अलग विभागों के डॉक्टर मौजूद रहेंगे और लोगों को मुफ्त जांच और परामर्श मिलेगा। डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि ज्यादातर लोग अस्पताल तब आते हैं जब बीमारी बढ़ चुकी होती है, जबकि अगर समय रहते पता चल जाए तो इलाज आसान हो जाता है। इस कैंप का मकसद लोगों को समय पर जांच का फायदा देना है।
कैंप में बीपी, शुगर, वजन, कैंसर जांच, पैप स्मियर और सांस की जांच जैसी सुविधाएं मिलेंगी। कुछ खास जांच जैसे खून, लिवर, किडनी और अल्ट्रासाउंड पर आधी फीस रखी गई है।
हॉस्पिटल ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा परिवार इस कैंप का फायदा उठाएं और अपना रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन नंबर 80 80 80 80 69 पर कराएं।
