चंडीगढ़। जीरकपुर शहर में इंट्यूशन्स ज्योतिष,वास्तु, शिक्षा एवं अध्यात्मिक ज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन किया गया। मुख्य आयोजक संजीव बक्शी, गुरु कुमार विनोद, ज्योतिष आचार्य नवदीप मदान एवं राजीव बंसल थेl होटल रायल पार्क रिसा्र्ट, चण्डीगढ़- दिल्ली राजमार्गl
देश के कोने कोने से कई नामचीन ज्योतिषी पहुँचे। ज्ञान की गंगा बही , ज्योतिष, हस्तरेखा, वास्तु शास्त्र, अंक ज्योतिष, टैरो कार्ड,तंत्र और आध्यात्मिक ज्ञान जैसे गूढ़ विषयों पर अपने अपने शोध पत्र पढे एवं देश दुनिया के अनेक विषयों पर चर्चा की।
मेरठ से महामंडलेश्वर श्री संजीव अग्रवाल, फिरोजपुर से धर्मेंद्र पटवारी, मुम्बई/चंडीगढ़ से रमन मल्होत्रा, पूनम शर्मा , शालिनी मुंजाल , रोहित पंत, जैसमीन जैज़, दिल्ली से अश्विनी गौतम , जालंधर से पंडित राजिंदर शर्मा, लुधियाना से बखशीश सिंह बावा एवं बृजमोहन सेकरी जैसी अनेकों विभूतियाँ ने अपना अपना वक्तव्य दिया। लगभग 100 ज्योतिषी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
जीरकपुर शहर के लिए यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम रहा। सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
सुबह को महमानोंं के स्वागत और अल्पाहार के बाद गणपति पूजन के बाद कार्यक्रम शुरू किया गया। दोपहर बाद भोजन उपरांत शाम को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। प्रख्यात ज्योतिष आचार्य नवदीप मदान को ज्योति क्षेत्र में उनकी विशेष सेवाओं के चलते विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र दिया गया । नवदीप मदानने आयोजको का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका जीवन ज्योतिष को समर्पित है, काबिलेजिक्र है कि नवदीप मदान न केवल अच्छे ज्योतिषी है बल्कि वह ज्योतिष विद्या लोगों को सिखा भी रहे हैं ताकि लोग समाज में अपना बेहतर योगदान दे सके .