हिम एकता वेलफेयर महासंघ की न‌ई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से मनोनीत

पंचकूला – हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि पंचकूला की चुनावी बैठक संस्थापक विक्रांत शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें महासंघ के विकास, हिमाचली एकता, ओर उत्थान के लिए प्रमुख अध्यक्षा मीना शर्मा ने अपने पद से खुद मुक्त होकर अशोक कुमार चौधरी को कार्यवाहक प्रधान का कार्यभार दो वर्ष के लिए सौंपा दिया ।इनके अलावा उपाध्यक्ष देशराज शर्मा, संगठन सचिव एनके शर्मा, सचिव अश्वनी शर्मा, संस्थापक व महासचिव विक्रांत शर्मा, वित्त सचिव ऊमेश शर्मा, प्रेस सचिव राजेश मलकानिया के अलावा सलाहकार टीम में बृजमोहन शर्मा, विनोद शर्मा, राकेश शर्मा, सतीश गुलशन, मान सिंह गिल, तिलकराज राणा, कमल को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। संस्थापक विक्रांत शर्मा ने न‌ई टीम को बधाई देते हुए कहा कि न‌ई टीम हिमाचली समुदाय एकता व उत्थान के लिए सेवारत रहेगें। ओर मुख्यमंत्री से भी मांग की है कि महासंघ को हिम एकता भवन के लिए प्लाट की पूरजोर मांग को शीघ्र पूरा किया जाए। हिम एकता वेलफेयर महासंघ की प्रमुख 13 पदाधिकारी कमेटी आगामी 6म‌ई को सिद्ध पौणाहारी वार्षिक भजन उत्सव तथा सर्व सांझी हिमाचली धाम का आयोजन धूमधाम से करेंगी।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share