77 साल की आज़ादी के बाद भी देश के युवाओं के पास रोज़गार नहीं, देश की जनता आज भी रोटी,कपड़ा,मकान की लड़ाई लड़ रही है भाजपा सरकार कह रही है
तिरंगा हम देंगे, जिनके पास घर नहीं |
वो तिरंगा कहाँ फेहरायेंगे मोदी जी ?? : एडवोकेट विवेक हंस गरचा
देश को 70 साल कांग्रेस ने लुटा, अब भाजपा बेच कर लूट रही है
देश की जनता भूखी है, ये आज़ादी झूठी है।
आज़ाद भारत की जनता को मानसिक तौर पर गुलाम बनाने की फिराक में सत्ताधारी सरकारें : एडवोकेट विवेक हंस गरचा
हर घर तिरंगा, हर घर शिक्षा ? नहीं है ।
हर घर स्वास्थ्य ? नहीं है ।
हर घर रोजगार ? नहीं है ।
हर घर पीने का साफ पानी ? नहीं है ।
हर घर रोटी ? नहीं है ।
हर किसी को घर ? नहीं है ।
हर घर तक सड़क ? नहीं है ।
हर घर में बिजली ? नहीं है । कैसी सरकारें कैसे नेताओं के हाथो में देश सरकार चलाने वाले देश की जनता को दैनिक सुविधाएं भी नहीं दे सकते : एडवोकेट विवेक हंस गरचा
चंडीगढ़ 14 अगस्त 2024 न्यू कांग्रेस पार्टी [NCP] के सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने आज जारी प्रैस विज्ञाप्ति द्वारा कहा कि न्यू कांग्रेस पार्टी हर वर्ष की तरह इस साल भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को “आज़ादी बचाओ” दिवस के रूप में मनाएगी | उन्होंने कहा कि गोरे अंग्रेजों से आज़ादी मिल गई थी, काले अंग्रेजों से देश को आज़ाद करवाना अभी बाकि है न्यू कांग्रेस पार्टी [NCP] कार्यकर्ता 14 अगस्त से 15 अगस्त शहर के लोगों को राष्ट्रीय ध्वज बांटेंगे और कांग्रेस व भाजपा की दोगली जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत करवायेंगे | क्योंकि देश को 70 साल कांग्रेस ने लुटा, अब भाजपा बेच कर लूट रही है |
देशवासियों को तिरंगे हम बांटेंगे, जिनके पास घर नहीं वो तिरंगा अपने घर पर कैसे फेहरायेंगे संघ की सरकार जवाब दें अन्यथा अपना पद त्याग दें।
न्यू कांग्रेस पार्टी [NCP] केंद्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी से कहा कि वे अपने वादे को 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरा करें जो उन्होंने आज से 5 साल पहले देश की भोली – भाली जनता से वोट ठगने के लिए जुमलेबाज भाजपा के मंच से अपने सम्बोधन द्वारा 2019 जनसभा में किया था “कि 15 अगस्त 2022 तक देश के हर उस परिवार के पास घर पक्का घर होगा जिनके पास घर नहीं है |”
प्रधानमंत्री आवास योजना में जिनके पास घर नहीं थे उनको आप 75 वें स्वतंत्रता दिवस तक घर देने वाले थे अभी तक घर नहीं मिले ? जिन्होंने बैंकों से कर्ज लेकर घर लिया 2019 के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना से आने वाली सबसिटी का पैसा भी उन्हें नहीं दिया गया | प्रधानमंत्री आवास योजना का सारा पैसा कहाँ गया मोदी जी पूछता है भारत ??
मालिकाना हक़ को लेकर चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मुद्दे आज हल नहीं हुए ? चंडीगढ़ एस्टेट ऑफिस आज तक सन 1980 से 2000 तक चंडीगढ़ सैक्टर – 25 से उजाड़ी गई गांधी कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, जनता कॉलोनी, कुम्हार कॉलोनी के प्लाट एवं मकान आवंटन भी आज तक सुचारु रूप से ना कर पाया । उस समय हटाई गई इन कच्ची कॉलोनीयों के लोगों कों जिनके पास डॉमिसिल सर्टिफिकेट था या राशन कार्ड था के आधार पर डडू माजरा कॉलोनी, सैक्टर -32-सी, सैक्टर – 38 – ऐ, 38- डी सैक्टर – 38 (वेस्ट), सैक्टर -40,41 एवं 49 में मकान दिये गये। जिन्हें मकान नहीं दिया गया उन्हें प्लाट आवंटन के साथ घर बनाने के लिए 30 हज़ार रूपये की नगद राशि भी उस समय दी गई। लेकिन आज तक उनमें भी सैंकड़ो परिवार शहर में ऐसे हैं जिनके दस्तावेज होने के बावजूद वे लोग आज भी इस इंतजार में हैं कि शायद कोई सरकार आएगी जो हमारी पुकार सुनेगी और उनका भी अपना घर होगा। देश में ना जाने कितने लोग इसी उम्मीद में बैठे हैं कि उनके पास भी अपना घर होगा। ऐसे में गरीबों कों घर ना देकर देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी को देशभर के किरायेदारों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए ।
इसलिए न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि प्रधानमंत्री साहब देश की जनता को तिरंगा हम देंगे। जिनके पास अपना घर नहीं वो तिरंगा कहाँ फेहराएंगे ?