चंडीगढ़ कांग्रेस में नई नियुक्ति

 

आज चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष H .S Lucky ने वार्ड नंबर 31, सेक्टर 52 के गुरमीत सिंह बाबा को ब्लॉक प्रधान नियुक्त किया। यह नियुक्ति वार्ड नंबर 31 के इंचार्ज एवं चंडीगढ़ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष विक्रम चोपड़ा के अनुशंसा पर की गई।

इस अवसर पर कज़ेहड़ी के जसवीर टिवाना, जितेन्द्र गौर , नायर, इकबाल शमशेर, जावेद अली, नियाज मोहम्मद, इम्तियाज, तथा कांग्रेस के कर्मठ नेता सुभाष गहलोत उपस्थित रहे।

H.S.Lucky ने विश्वास व्यक्त किया कि गुरमीत सिंह बाबा संगठन की मजबूती और क्षेत्र के विकास के लिए वार्ड नंबर 31 में उत्कृष्ट कार्य करेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share