चंडीगढ़: 4 दिसंबर 2024 – वरदान नेचुरोपैथी एवं योग इंस्टिट्यूट चंडीगढ़ के एमडी सुभाष गोयल जी ने बताया कि सेवाग्राम वर्धा महाराष्ट्र में 3 दिन का राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा सम्मेलन, गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समिति नई दिल्ली की ओर से दिनाँक 10,11 व 12 जनवरी 2025 को आयोजित हो रहा है. इस 3 दिन के सम्मेलन का प्रतिनिधि शुल्क मात्र ₹1500 रखा गया है जिसमें निवास एवं भोजन की व्यवस्था संस्था की ओर से रहेगी. इस समारोह में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के छात्र छात्राएं, प्राकृतिक चिकित्सा प्रेमी और प्राकृतिक चिकित्सा में रुचि लेने वाला कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. सम्मेलन का रजिस्ट्रेशन फॉर्म कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं तथा इससे संबंधित कोई भी अन्य जानकारी लेने के लिए मोबाइल नंबर 9056725363 पर आप कॉल कर सकते हैं.
इस बारे में सुभाष गोयल जी ने आगे बताया की प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग का प्रचार प्रसार भी हो उसके लिए प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग (NDDY) में 3 साल का डिप्लोमा का कोर्स इस इंस्टिट्यूट में कराया जाता है. यह डिप्लोमा कोर्स गांधी नेशनल अकैडमी आफ नेचरोपैथी राजघाट नई दिल्ली से संचालित होता है. अभी नए बैच के एडमिशन प्रारंभ हो गए हैं. प्राकृतिक चिकित्सक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए प्राकृतिक चिकित्सा के करियर में अच्छी संभावनाएं हैं. जो लोग नेचुरोपैथी में प्रवेश लेना चाहते हैं वह मोबाइल (9056725363) पर अथवा संस्थान के कार्यालय सेक्टर 44 चंडीगढ़ में संपर्क कर सकते हैं.
इस अवसर पर पंचकर्म में गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर मिशेल गोयल ने बताया कि यह कोर्स ऑनलाइन होगा और देश में कहीं भी बैठे व्यक्ति इसको ऑनलाइन कर सकते हैं, साथ ही इसकी कक्षाएं भी ऑनलाइन लगेगी एवं परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही होंगी, उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपना डॉक्टर खुद बनना चाहिए. यह चिकित्सा सीखने के बाद व्यक्ति कम से कम खुद बीमार नहीं पड़ेगा तथा दूसरों को भी बीमारी से बचाने का प्रयास करेगा।