मध्यदेसीय वैश्य महासभा की राष्ट्रीय बैठक 21 सितंबर को

  • – देश के 10 राज्यों के पदाधिकारी करेंगे शिरकत

चंडीगढ़, 19 सितंबर मध्यदेसीय वैश्य महासभा की राष्ट्रीय बैठक चंडीगढ़ में 21 सितंबर को लबाना भवन सेक्टर 30 ए में राष्ट्रिय अध्यक्ष डा विजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कि जा रहा है। इस बैठक में नेपाल और पंजाब प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि भारत के 10 प्रदेशों से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, सिक्किम से पदाधिकारी शिरकत कर रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य, नेत्रदान एवं संगठन सशक्तिकरण कैसे किया जाए, पर चर्चा होगी, विभिन्न प्रदेशों से आ रहे अतिथियों के रुकने की व्यवस्था अग्रवाल भवन सेक्टर 30 ए चंडीगढ़ में किया गया है और राष्ट्रीय बैठक 21 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 7 तक मक्खन शाह लुबाना भवन सेक्टर 30 ए में रखी गई है।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share